Gujarat Flood Roads full of water cars submerged People shocked to see heavy rain Severe waterlogging
ऐप पर पढ़ें
Gujarat Flood: गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और समान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार को राज्य में पिछले कुछ घंटों में 300 मिमी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई। राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों में गंभीर जलभराव के कारण 70 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राज्य के गिर सोमनाथ जिले की सूत्रपाडा़ तालुका में बीते 14 घंटों में मंगलवार सुबह छह बजे तक सबसे अधिक 345 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा, राजकोट जिले के धोराजी तालुका में केवल 14 घंटों में 250 मिमी बारिश हुई है। वहां केवल दो घंटों में 145 मिमी दर्ज की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों, खासकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।
राज्य प्रशासन ने गुजरात में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति और समग्र मानसून की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। इस बीच सोशल मीडिया पर राज्य के इलाकों में भारी जलजमाव और जल भराव के दृश्य देखने को मिले हैं। सोशल मीडिया पर साझा राजकोट के वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर पानी भर गया है और कारें जलमग्न हो गई हैं। भीषण बाढ़ के कारण दुकानें बंद कर दी गई हैं।
IMD के मुताबिक, सूरत में भारी बारिश हुई है। दिन के दौरान वहां लगभग 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। जूनागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश हुई है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि पानी के भारी प्रवाह के कारण, गुजरात के 206 जलाशयों में से 43 को हाई अलर्ट पर रखा गया है, 18 अलर्ट मोड पर हैं, और अन्य 19 के लिए चेतावनी जारी की गई है। वर्तमान वर्षा की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Comments are closed.