ऐप पर पढ़ें
Gujarat Weather Red Alert: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात के सभी हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले 24 घंटे की बात करें तो गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासकर सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, एक ट्रफ लाइन दक्षिण गुजरात तट से पश्चिम बिहार तक फैली हुई है। इसके साथ ही मानसून ने भी गुजरात को प्रभावित किया है। इसकी वजह से गुजरात में भारी बारिश का सिस्टम बना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का रेल और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अगले 5 दिनों तक गुजरात के सभी हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के बनासकांठा, पाटन, बरोदा, पंचमहल, दाहोद, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, डांग, तापी, राजकोट, अमरेली, भावनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यही नहीं सूरत, नवसारी, वलसाड़, दादर नगर हवेली और दमन में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, महिसागर, सुरेंद्रनगर, बाटोद और दीव में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comments are closed.