ऐप पर पढ़ें
Gujarat Rain Alert, Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी बरसात हो रही है। सड़कें जलमग्न हैं। लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। बीते चौबीस घंटों में सौराष्ट्र और कच्छ में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मॉनसूनी तबाही को देखा जा सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों का वेदर अपडेट भी दिया है।
जबरदस्त बारिश के बाद राजकोट जिले का हाल बेहाल है। कॉलोनियों में पानी घुस गया है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बाद सड़कों पर लबालब पानी भर गया है। आसपास दिख रही सभी गाड़ियां पानी में डूब गईं हैं। वहीं एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार और गुरुवार के लिए गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 19-20 जुलाई को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, बुधवार-गुरुवार को 115.6 से 204.4 मिमी बारिश हो सकती है। वहीं अगले तीन दिनों तक गुजरात में बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक औसत की करीब 56 फीसदी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में सौराष्ट्र और कच्छ के सूत्रपाड़ा (जिला गिर सोमनाथ) – 54 सेमी, वेरावल (जिला गिर सोमनाथ) – 52 सेमी, तलाला (जिला गिर सोमनाथ) – 30 सेमी, धोराजी (जिला राजकोट) – 29 सेमी, कोडिनार (जिला गिर सोमनाथ) – 22 सेमी, मांगरोल (जिला जूनागढ़)-19 सेमी, जामकंडोर्ना (जिला राजकोट) – 18 सेमी, बारिश दर्ज की गई।

Comments are closed.