ऐप पर पढ़ें
Gujarat Rain Alert, Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। IMD ने गुजरात में शनिवार और रविवार के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिन गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 204.4 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है। बता दें कि गुजरात में आज यानी शुक्रवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबरदस्त बारिश के बाद बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। गुरुवार को लगातार बारिश के चलते राजकोट में गंभीर जलजमाव की सूचना मिली। बता दें कि इस हफ्ते बारिश के कारण सौराष्ट्र के तीन लोगों की मौत हो गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में सुरेंद्रनगर जिले से दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि राजकोट जिले से भी ऐसी ही एक मौत की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, बारिश के बाद वेरावल शहर के अधिकांश हिस्से में बाढ़ आ गई है। वेरावल में मंगलवार दोपहर से बुधवार देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। एनडीआरएफ ने बाढ़ आने के बाद 270 फंसे हुए लोगों को बचाया। बारिश की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

Comments are closed.