Gujarat:27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात जाएंगे, सौराष्ट्र को देंगे बड़ी सौगात – Pm Narendra Modi Will Visit Gujarat On July 27 Will Give A Big Gift To Saurashtra Latest News Update

SAUNI योजना
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपनी इस गुजरात यात्रा में प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं के साथ-साथ सौराष्ट्र के लोगों को जीवनदायिनी SAUNI योजना से संबंधित एक बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात की सरकार ने SAUNI यानी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरीगेशन योजना के अंतर्गत लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी इसी प्रोजेक्ट को सौराष्ट्र की जनता को समर्पित करेंगे।
95 गांवों के 98 हजार से अधिक लोगों को होगा लाभ
SAUNI परियोजना के तहत हाल ही में पूरे किए गए लिंक 3 के पैकेज 8 और 9 से सौराष्ट्र के 95 गांवों की 52,398 एकड़ जमीन को सिंचाई और लगभग 98 हजार लोगों को पीने के लिए अब नर्मदा का पानी मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि SAUNI परियोजना के तहत लिंक-3 के पैकेज 8 के तहत 265 करो खर्च कर भादर-1 और वेरी बांध तक 32.56 किमी. लंबाई की 2500 मिमी व्यास वाली एमएस पाइपलाइन की फीडर एक्सटेंशन लाइन बिछाई गई है। जिससे 57 गांवों के 75,000 से अधिक लोगों को पीने के पानी और 42,380 एकड़ से अधिक जमीन की सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी मिलना संभव हो जाएगा।
इसी क्रम में लिंक 3 के पैकेज 9 की बात करें तो 129 करोड़ खर्च कर आजी-1 बांध और फोफल-1 बांध तक 36.50 किमी. लंबाई की 2500 मिमी व्यास वाली एमएस पाइपलाइन की फीडर एक्सटेंशन लाइन बिछाई गई है। जिससे 38 गांवों की 10018 एकड़ से अधिक जमीन को सिंचाई और 23,000 से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए नर्मदा का पानी मिलना संभव हो जाएगा।

Comments are closed.