Gujarat:45 पाकिस्तानी हिंदुओं को हिरासत में लिया गया, वीजा खत्म होने के बाद भी देश में रुके हुए थे – Gujarat: 45 Pakistani Hindus Detained In Banaskantha For Overstaying After Visa Expiry

हथकड़ी (प्रतीकात्मक फोटो)
– फोटो : social media
विस्तार
गुजरात के बनासकांठा में हिंदू समुदाय के 45 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन पर वीजा समाप्त होने और दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए उनके आवेदन खारिज कर दिए जाने के बाद अधिक समय तक यहां रहने का आरोप है।
स्थानीय खुफिया ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक संतोष धोबी ने बताया कि पाकिस्तान के इन नागरिकों को यहां अकोली गांव से हिरासत में लिया गया और उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक उत्तराखंड के हरिद्वार घूमने के लिए भारत आए थे। इसेक बाद वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बनासकांठा आए। वे वैध वीजा पर पिछले दो महीने से भारत में थे। वे अधिक समय तक रुके रहे, क्योंकि उनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। उनका एलटीवी स्वीकृत नहीं हुआ। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि वे पिछले चार-पांच दिनों से बनासकांठा में थे।

Comments are closed.