Guna News: Case Registered Against Those Who Committed Violence On Hanuman Jayanti In Guna – Guna News
ये भी पढ़ें- इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की माता टेकरी पर दादागीरी, पुजारी से मारपीट कर देर रात खुलवाया मंदिर
वहीं कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फरियादी ओमप्रकाश कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12 अप्रैल की शाम चार बजे के लगभग हर साल की तरह इस वर्ष भी शिवाजी नगर में स्थित माता मंदिर से हनुमान जयंती का जुलूस प्रारम्भ हुआ था, जिसमें सौ लोग शामिल थे। एक डीजे भी था जो जुलूस के पीछे चल रहा था। रात 8 बजे के लगभग जुलूस कर्नल मस्जिद के पास पहुंचा, जहां विक्की पठान अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और डीजे बंद करने की कहकर जुलूस को आगे बढ़ाने की कहने लगा। तभी मस्जिद के आसपास के अन्य लोग भी आ गए और विवाद करने लगे।
ये भी पढ़ें- आंबेडकर जयंती के महू में आने लगे अनुयायी, बाबा साहेब के नाम पर सरकार करेगी योजना लांच
एफआईआर में आगे कहा गया कि उसी दौरान मस्जिद के ऊपर और विक्की पठान के घर के आसपास से पत्थरबाजी होने लगी। जहां से हम बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे। विक्की पठान के लड़के ने थार गाड़ी चला रहे थे। रजत ग्वाल पर पिस्टल से फायर भी किया जो कान के पास से निकला। इस विवाद में हमारे लोग घायल भी हुए हैं, मुझे आशंका है कि इन लोगों की दंगा करने की साजिश थी।फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विक्की खान,अमीन खान,विक्की के लड़के,गुड्डू खान तौफीक खान वा 15 से 20 अन्य के विरुद्ध बीएनएस की 8 धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मामला विवेचना में लिया है,और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
