Gurdasarpur Youth Murdered In Mohali 10 Attackers Stabbed Him With Knife – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोहाली के जीरकपुर में एक युवक की सरेराह हत्या कर दी गई। जीरकपुर के पटियाला चौक पर वीरवार देर रात मुस्तकीन ढाबे के पास 22 वर्षीय युवक की करीब दस युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। इस हमले में मृतक का दोस्त 29 वर्षीय राजविंदर भी घायल हुआ है। दोनों मूलरूप से गुरदासपुर के रहने वाले हैं और पटियाला चौक के पास किराए के घर में रह रहे थे। वारदात वीरवार रात करीब 10:43 बजे की है।

Comments are closed.