Gwalior Jyotiraditya Scindia Paid Floral Tribute To Mahatma Gandhi Said This About Jammu And Kashmir Elections – Amar Ujala Hindi News Live

महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर के गांधी उद्यान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ बाहरी स्वच्छता पर केंद्रित न रहें। मानसिक स्वच्छता भी जरूरी है। हमें राष्ट्र और समाज के कल्याण के साथ 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए।
दरअसल, ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहा स्थित गांधी उद्यान में पहुंचकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महात्मा गांधी के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि बापू ने हमेशा स्वच्छता की बात की है। उनके लिए स्वच्छता का संकल्प लेना सच्ची श्रद्धांजलि है। लेकिन ये स्वच्छता केवल प्राकृतिक स्वच्छता तक सीमित न हो, मानसिक स्वच्छता बहुत जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमें आज विचारों की स्वच्छता के बारे में सोचना है तभी हम समाज के, राष्ट्र के कल्याण और विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर पाएंगे। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जम्मू कश्मीर में हो रहे चुनावों में जनता के उत्साह पर कहा कि ये हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।

Comments are closed.