Gwalior News Mother Of Two Children Ran Away With Her Minor Brother-in-law – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jan 18, 2025 {“_id”:”678bc48df9943f3bd40e89f3″,”slug”:”gwalior-news-mother-of-two-children-ran-away-with-her-minor-brother-in-law-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गजब का इश्क: नाबालिग देवर अपनी भाभी को भगा ले गया, दो बच्चों की मां है महिला, पति पहुंचा पुलिस के पास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} महिला देवर संग फरार – फोटो : सोशल मीडिया यह भी पढ़ें ‘Stay alert for possible aftershocks’: PM Modi… Feb 17, 2025 MP News: लाडली बहना योजना का पड़ रहा भार, CM बोले-सरकार अपनी… Dec 13, 2024 विस्तार ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दो बच्चों की मां अपने नाबालिग देवर के साथ भाग गई। महिला अपने साथ जेवरात भी ले गई है, जिसके बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना भितरवार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी ने सास से कहा कि वह खेत के कमरे में लाइट जलाने जा रही है।इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके नाबालिग देवर के साथ फरार हो गई है, जो ग्राम सांखनी का रहने वाला है। भितरवार थाने के एसआई चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला अपने देवर के साथ गई है। महिला के दो बच्चे भी हैं। वह अपने साथ घर के जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुटी है। जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला जाएगा। पति ने बताया कि घर के बगल से ही खेत है। इस वजह से हमारा रोज आना-जाना होता है। शाम के वक्त जब पूरा परिवार घर पर था तो पत्नी ने कहा कि वह खेत पर लाइट जलाने के लिए जा रही है। जब मैंने कहा कि मैं भी साथ में चलता हूं तो उसने मना कर दिया। उसके बाद जब खेत पर गई तो वापस नहीं लौटी। हमने काफी तलाश की, उस दौरान पूरे परिवार एक साथ था, लेकिन छोटा भाई मौजूद नहीं था। बाद में पता लगा कि वह छोटे भाई के साथ भाग गई है। इसके साथ जब घर में रखे सोने चांदी के जेवरात भी देखे तो मौके से गायब मिले। उसके बाद पुलिस से शिकायत की। पति ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से नाराज भी चल रही थी और 15 दिन के लिए अपने मायके चली गई। कुछ दिन पहले ही उसको घर पर लाया तो उसके बाद भी और रोज लड़ती और झगड़ती थी। लेकिन बाद में पता चला है कि वह देवर से प्रेम करती थी, पति ने बताया है कि उसके दो बच्चे हैं। Source link Like0 Dislike0 22613500cookie-checkGwalior News Mother Of Two Children Ran Away With Her Minor Brother-in-law – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.