
हायर OLED स्मार्ट टीवी सीरीज
Haier ने भारत में अपनी OLED स्मार्ट टीवी लाइन-अप को एक्सपेंड करते हुए दो नई सीरीज C90 और C95 लॉन्च की है। इस सीरीज में तीन स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी पेश किए गए हैं। Haier C90 सीरीज को तीन स्क्रीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच में पेश की गई है। वहीं, Haier C95 सीरीज को दो स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच में लॉन्च की गई है। ये दोनों स्मार्ट टीवी सीरीज लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आती है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में आपको घर में भी थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिलेगा।
कितनी है कीमत?
Haier C90 OLED सीरीज की शुरुआती कीमत 1,29,990 रुपये है। वहीं, C95 OLED सीरीज की शुरुआती कीमत 1,56,990 रुपये है। इन दोनों स्मार्ट टीवी सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ मेजर रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदी जा सकती है।
Haier C90 और C95 के फीचर्स
Haier C90 और C95 सीरीज में आने वाले सभी मॉडल बेजल लेस डिजाइन वाली OLED स्क्रीन के साथ आते हैं। इन दोनों सीरीज में सेल्फ इमिसिव पिक्सल वाली स्क्रीन मिलती है, जो डॉल्वी विजन IQ और HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसकी वजह से टीवी की पिक्चर क्वालिटी अच्छी मिलती है। इसमें MEMC यानी मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपन्सेशन टेक्नोलॉजी दी गई है।
हायर की ये दोनों OLED स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इनमें हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से वॉइस कमांड के जरिए टीवी के कंटेंट को कंट्रोल किया जा सकता है। Haier की यह सीरीज 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Haier C90 के 77 इंच वाले मॉडल में 65W वाला स्पीकर मिलता है। वहीं, इन दोनों सीरीज के 55 और 65 इंच वाले मॉडल में 50W का स्पीकर दिया गया है। C95 सीरीज में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। वहीं, C90 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है।
यह भी पढ़ें-

Comments are closed.