Hair Care Tips: White Hair से हैं परेशान? तो बालों में लगाएं आंवले से बना ये हेयर पैक, 2 दिन में बाल होंगे काले
Amla Benefits For Hair: बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलने के कारण बाल सफेद होने लगते हैं. लेकिन सफेद बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं.ऐसे में आप सफेद बालों को आसानी से काला कर सकते हैं.
Amla Benefits For Naturally Black Hair: सफेद बालों (White Hair) की समस्या लोगों में बहुत देखने के मिल रही है.ऐसा इसलिए क्योंकि खराब-खानपान,प्रदूषण आदि से बालों को नुकसान पहुंचता है. जिसकी वजह से बाल सफेद (White Hair) होने लगते हैं. वहीं बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलने के कारण भी बाल सफेद (White Hair) होने लगते हैं. लेकिन सफेद बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं.वहीं कुछ लोग महंगे-महंगे के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये प्रोडक्ट्स आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप सफेद बालों को आसानी से काला कर सकतें जी हां हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप सफेद बालों को काला कर सकते हैं.
इस तरह करें आंवले का इस्तेमाल-
सुबह खाली पेट सेवन करें-
आंवला (Amla ) का सीधे तौर पर सेवन करने से आपको कई फायदे मिलते हैं. यह आपके शरीर और बालों दोनों को पोषण प्रदान करता है और मजबूत बनाता है.इसलिए अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट आंवले का सेवन करते हैं तो इससे आपके बाल काले होंगे और आपको सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा.
आंवला हेयर पैक बनाएं-
बालों में आप आंवला (Amla ) को हेयर पैक (hair pack)की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.ऐसा करने से आपके बाल नैचुरली काले होंगे. इसको लगाने के लिए आप आंवला पाउडर में नारियल तेल, बादाम, सरसों का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगाएं ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे.
आंवला और प्याज का रस-
आंवला की तरह प्याज का रस (onion juice) भी बालों को काला करने में लाभदायक है. इसको लगाने के लिए प्याज के रस में आंवला पाउडर (Amla Powder) को मिलाकर पेस्ट बना लें अब इसे बालों में लगाएं. ऐसा करने से आपको सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स सलाह जरूर लें. )
Comments are closed.