Hajipur News: Youth Died After Being Hit By Uncontrolled Tractor, Villagers Protested By Keeping Body On Road – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सारण से गाजीपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय हाइवे-19 के गोदना मोड़ पर रविवार को एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। रिविलगंज नगर पंचायत के गोदना मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक मिठाई दुकान में टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में मिठाई दुकान के सामने खड़े युवक अंगद कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे तत्काल स्थानीय सीएचसी रिविलगंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में चालक भी आंशिक रूप से जख्मी हुआ है।
घटना के बाद, मृतक के परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय और सदर एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण उचित मुआवजे, दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
लंबी बातचीत और मान-मनौव्वल के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को शांत किया। लगभग छह घंटे बाद यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी। अंगद कुमार साह का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Comments are closed.