Hajipur: Town Hall Now In Possession Of Excise Department, Not In Use For Social Work, Turned Into Warehouse – Amar Ujala Hindi News Live

ऐतिहासिक टाउन हॉल का हाल बदहाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाजीपुर शहर के थाना चौक पर स्थित टाउन हॉल, जिसे कभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता था, अब उत्पाद विभाग के कब्जे में है। टाउन हॉल का निर्माण समाजिक कार्यों, रंगमंच के कार्यक्रमों और गरीबों की शादियों के लिए किया गया था। लेकिन अब यह पुलिस के होमगार्ड जवान का आश्रय स्थल बन चुका है।

Comments are closed.