Hajj Application Deadline Applications For Haj Pilgrimage Should Be Submitted Online Till 9th September Af – Amar Ujala Hindi News Live

हज यात्रा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के साथ पासपोर्ट समेत सभी जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लवेश कुमार शिशौदिया ने हज गाइडलाइन 2025 के तहत एक आंशिक संशोधन की घोषणा की है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 65 वर्ष से अधिक आयु के हज यात्री के साथ एक ऐसा सहयोगी हो सकता है, जिसकी उम्र 65 वर्ष से कम हो। सहयोगी के रूप में पति, पत्नी, बेटा, बेटी, भाई और बहन पात्र होंगे, जबकि अन्य रिश्तों में सहयोगी की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन के एक सप्ताह के भीतर हज आवेदन फॉर्म की डाउनलोड की गई प्रति, अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ की स्व-हस्ताक्षरित फोटो प्रति और पासपोर्ट घोषणा पत्र समेत दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।
हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दो सितंबर है। अधिक जानकारी या सहायता के लिए कृपया जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें।

Comments are closed.