Haldwani Under-construction Wall Of Kathgodam Depot Collapsed Woman Worker Buried Under Rubble – Amar Ujala Hindi News Live

कोठगोदाम डिपो पर निर्माणाधीन दीवार गिरी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हल्द्वानी में काठगोदाम डिपो पर निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो गया। डिपो पर अचानक निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान एक महिला मजूदर शांति मलबे में दब गई। स्थानीय लोगों, मजदूरों और पुलिस ने बमुश्किल करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद महिला को मलबे से निकाला और अस्पताल भेजा।

Comments are closed.