Half Naked Protest For Fireman Recruitment In Rohtak, Youth Submitted Memorandum To Former Cm Hooda – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदर्शन करते युवा
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक में फायरमैन भर्ती के लिए उम्मीवारों ने मंगलवार सुबह अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उम्मीदवारों ने अपनी नियुक्ति की आवाज ऊपर तक पहुंचाने के लिए रेवाड़ी से पैदल कूच किया। रोहतक पहुंच कर पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र हुड्डा को उनके डीपार्क निवास पर ज्ञापन सौंपा।
फायरमैन उम्मीदवारों का कहना था कि यह भर्ती वर्ष 2022 में हुई थी। जिन विद्यार्थियों ने पहली परीक्षा पास की हुई थी, उन्होंने फ़ायरमैन के लिए मेन्स की परीक्षा दी। इसमें 1400 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। इस भर्ती में कुल 2063 पद हैं। जबकि केवल 238 उम्मीदवारों ने ही कार्यभार संभाला है। हरियाणा सरकार ने केवल 40 कॉलेजों के डिप्लोमा ही मान्य किए हैं।
उम्मीदवार दो दिन पहले रेवाड़ी से पैदल रोहतक की ओर निकले थे। मंगलवार सुबह यह दल रोहतक पहुंचा। सड़क पर अर्धनग्न हालत में नारेबाजी करते हुए सभी डी पार्क पहुंचे। यहां भूपेंद्र हुड्डा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उम्मीदवारों का कहना था कि सरकार ने हमारी मांगों का समर्थन नहीं किया तो चुनाव में पार्टी का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर प्रवेश, संदीप, नवीन, योगेश, नन्हा समेत अनेक युवक मौजूद रहे।

Comments are closed.