Half-yearly Exams For Classes 9 To 12 Are Being Held Simultaneously For The First Time In Rajasthan, Half-year – Amar Ujala Hindi News Live

पहली बार 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा एक साथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी व प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होंगी। प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की परीक्षाओं का आयोजन एक साथ करवाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल जारी कर दिया है।
टाइम टेबल के अनुसार हाफ ईयरली एग्जाम 17 दिसंबर से शुरू होंगे। एग्जाम 27 दिसंबर तक चलेंगे। सभी स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम 12 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। परीक्षाओं के चलते इस बार सर्दियों की छुट्टियां भी 25 दिसंबर से नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक समान परीक्षा जिला स्तर पर होती थी, जिसके लिए जिले के किसी एक स्कूल को जिम्मा सौंपा जाता था। पेपर भी जिला स्तर पर तैयार होते थे और प्रकाशित होते थे। लेकिन, अब पूरे राज्य में एक ही पेपर से एग्जाम होगा। ऐसे में पेपर प्रिंटिंग का काम भी एक ही फर्म के माध्यम से किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्राइवेट स्कूल में पेपर नहीं रखे जाएंगे। ये पेपर सरकारी स्कूल में रहेंगे, जहां से सभी प्राइवेट स्कूल को निर्धारित समय पर प्राप्त करने होंगे। अगर सरकारी स्कूल में भी सुरक्षा पर संदेह है तो संबंधित पुलिस थाने में पेपर रखे जा सकते हैं। परीक्षा के लिए हर स्टूडेंट से 20 रुपए फीस ली जाएगी। इसके अलावा ईयरली एग्जाम के लिए भी फीस साथ में ली जा सकेगी। संयुक्त निदेशक ये फीस पूर्व में गठित समान परीक्षा संचालन समिति के माध्यम से एकत्र करके पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा के खाते में जमा करवाएंगे।

Comments are closed.