Hamirpur: Land Mafia Usurped Land With Fake Documents Showing Two Brothers Dead – Amar Ujala Hindi News Live

जानकारी देते अल्ला रख्खू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौदहा तहसील के रागौल मौजे में दो भाइयों को मृत दिखा भू-माफिया ने उनकी 1.43 हेक्टेयर जमीन खरीद ली। घर में रखे कागजात देख बेटों को जानकारी होने के बाद पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने एसडीएम को जांच सौंपकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Comments are closed.