Hamirpur News Heart Rate Suddenly Stopped Driver Lost Control Of Tractor Died After Falling Down – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपमंडल भोरंज के तहत बिंडला के पास एक ट्रैक्टर पलट गया और जिसके नीचे आने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान शशि कुमार पुत्र हेमराज उम्र 45 वर्ष गांव धीरड़, डाकघर नगरोटा गाज्जियां के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक सोमवार देर शाम को भरेड़ी क्षेत्र में खेत जोतने के बाद घर जा रहा था। बिंडला गांव के पास चालक की अचानक हृदय गति रूक गई। चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा।
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जब क्षेत्र के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और उसे भोरंज अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। थाना भोरंज के एसएचओ प्रशांत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे आने से चालक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Comments are closed.