Hamirpur: No Ambulance Was Available To Go From District Hospital To Kanpur, Child Died – Amar Ujala Hindi News Live

मासूम की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग रामनगर वार्ड संख्या 18 में सोमवार की रात छत पर खेल रही मासूम को बिच्छू ने काट लिया। पिता मासूम को लेकर पीएचसी पहुंचा। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से उसको कानपुर रेफर किया गया। परिजनों का आरोप है कि दोनों बार समय पर एंबुलेंस न मिलने पर मासूम की जिला अस्पताल में ही तड़प कर मौत हो गई।
कस्बे के वार्ड संख्या 18 रामनगर के निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उसकी पुत्री अवंतिका (03) सोमवार को रात 8:30 बजे छत पर खेल रही थी। तभी उसे बिच्छू ने काट लिया। वह बच्ची को लेकर तत्काल पीएचसी पहुंचा। यहां पर उसे इंजेक्शन देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं आई तो वह बाइक से बिटिया को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि वहां पर भी उसका मामूली उपचार करके कानपुर रेफर कर दिया गया। वह बहुत देर तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इसी बीच बिटिया ने तड़पकर दम तोड़ दिया। बच्ची का मंगलवार सुबह मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
आरोप है कि जिला अस्पताल में इलाज के लिए बाहर की दवाइयां लिखी गईं। पिता का कहना है कि उन्होंने चार बार 108 एंबुलेंस को फोन मिलाया। काफी देर बाद एक एंबुलेंस आई तो वह दूसरे मरीज को लेकर चली गई। अरविंद ने बताया कि अवंतिका के अलावा उसके चार दिन की एक नवजात पुत्री अनाया है। इस घटना से मां गीता का रो-रोकर बुरा हाल है।108 एंबुलेंस प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गीतम सिंह का कहना है कि कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी।

Comments are closed.