Hamirpur: Video Of Lekhpal And Clerk Sharing Bribe Money Goes Viral, Both Suspended – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हमीरपुर जिले में रिश्वत मांगने वाले चकबंदी लेखपाल का ऑडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर विभाग एक वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी और कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय के बीच रिश्वत के रुपये के बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही है। बंदोबस्त अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय में तैनात चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक का रिश्वत के रुपये के लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बाबू लेखपाल से एरियर बनाने के नाम पर रुपये लेते दिख रहा है। इसमें वह बजट आने के बाद भुगतान करने की बात कह रहा है। बोल रहा है कि मोबाइल में रिकार्डिंग तो नहीं कर रहे हो। यहां आया करो तो मोबाइल फोन अंदर जेब में डालकर आया करो। काम न हुआ तो अपना पैसा वापस ले जाना। वहीं संबंधित लेखपाल दो हजार रुपये बाद में देने की बात कह रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Comments are closed.