Handicapped Person Was Sent To Jail After Being Called A Hashish Smuggler, Inspector Also Accused Of Misdeed – Amar Ujala Hindi News Live
Kanpur News: वर्ष 2016 में 11 किलो चरस बरामद दिखाकर तत्कालीन काकादेव थाना प्रभारी ने दिव्यांग को जेल भेज दिया था। मामले में आरोप झूठे पाए जाने के बाद अपर जिला जज सप्तम आजाद सिंह की कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है।

सांकेतिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में काकादेव पुलिस द्वारा आठ साल पहले दिव्यांग के पास से 11 किलो चरस बरामद दिखाकर और उसे चरस तस्कर बताकर जेल भेजने का मामला कोर्ट में भी झूठा साबित हुआ। अपर जिला जज सप्तम आजाद सिंह ने सबूतों के अभाव में आरोपी को दोषमुक्त करार दे दिया है।
काकादेव थानाध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने 15 जनवरी 2016 को काकादेव थाने में चरस तस्कर की गिरफ्तारी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि वह गश्त पर थे तभी रात को पुलिस को देखकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार गड़रियनपुरवा निवासी नीरज पाल को विजयनगर तिराहे के पास गल्ला मंडी चौराहे पर घेरकर पकड़ लिया था।

Comments are closed.