Hanuman Statue Found During Digging In The Field On Ramnavmi In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live – Up:रामनवमी पर खेत में मिली हनुमान प्रतिमा, किसान का दावा- सपने में आए थे बालाजी, लोग बोले
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र से रामनवमी के दिन चौंकाने वाला वाक्या सामने आया है। गांव रूपापुर बढ़ेपुरा निवासी किसान के खेत में खोदाई के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा मिली। किसान का दावा है कि वर्षों से उसके सपने में बालाजी आ रहे हैं। वह गांव में होने की बात कह रहे हैं।

हनुमान जी की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला

