Hanumangarh: Government’s Senior Citizen Pilgrimage Scheme, Passengers Went In Special Train For Rameshwaram – Hanumangarh News

रेलवे स्टेशन हनुमानगढ़
विस्तार
राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2024 अंतर्गत विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ से रामेश्वरम्-मदुरई वाया सूरतगढ़-बीकानेर 26 नवंबर को सुबह 11.30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन में हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और बीकानेर 780 यात्री रामेश्वरम जाने वाले हैं।
यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में एक डॉक्टर और 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। इस ट्रेन के लिए वर्ष 2024-25 के साथ-साथ वर्ष 2023-24 के उक्त जिलों के अवशेष तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता देकर सूचित किया गया है। उक्त ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से की जाएंगी। यात्रियों के लिए यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है।

Comments are closed.