Hanumangarh News: Accused Arrested With 1.12 Kg Opium, Was Roaming On Foot Trying To Supply It – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हनुमानगढ़ जिले की नोहर थाना पुलिस ने 1 किलो 122 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। नोहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच खुइंया थाना प्रभारी राजपाल को सौंपी गई है।
नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान नोहर बायपास चक राजासर रोही क्षेत्र में पैदल आ रहे युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 122 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसी के साथ युवक के पास से 730 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक सुरेश बैरवा (29) पुत्र मदनलाल बैरवा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। अब मामले में आगे की जांच खुईयां थाना प्रभारी राजपाल के द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में लगातार फैल रहे नशे के कारोबार को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के नेतृत्व में नशेड़ी लोगों को पकड़ने का अभियान जारी है।
Comments are closed.