Hanumangarh News: Police Arrested Nine People Gambling In Nohar – Hanumangarh News राजस्थान By On Mar 16, 2025 0 हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नोहर में रामलीला मैदान के पास से 9 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 94 हजार 250 रुपये की नकदी और जुआ सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक मन अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में नोहर पुलिस थाने की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को निशांत सरावगी के मकान के पास से सूचना मिली थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें- जालोर चितलवाना पुलिस ने बरामद किया 18.600 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक आरोपी गिरफ्तार मौके पर पहुंची पुलिस ने ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में सुरेंद्र अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विकास अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, भारत अग्रवाल, अमित अग्रवाल और विकास अग्रवाल शामिल हैं। सभी आरोपी नोहर के विभिन्न वार्डों के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई में छोटूराम, भागीरथ लाल कॉन्स्टेबल, जगदीश प्रसाद कॉन्स्टेबल, मनोज कॉन्स्टेबल, विजय कुमार कॉन्स्टेबल और संदीप कुमार कांस्टेबल की टीम शामिल थी। जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है। आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के नेतृत्व में नशे के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। यह भी पढ़ें पहली बार सेंट्रल इजरायल तक पहुंची हूतियों की मिसाइल, 11 मिनट… Sep 15, 2024 Himachal Weather Snowfall On High Peaks Including Rohtang… Nov 18, 2024 Source link Like0 Dislike0 25950700cookie-checkHanumangarh News: Police Arrested Nine People Gambling In Nohar – Hanumangarh Newsyes