
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हनुमानगढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने गांव जंडावाली के पास अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवक हनुमानगढ़ जिले के गांव सतीपुरा का निवासी है। सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय कुमार ने बताया कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान एवं ज़िला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की रिकवरी कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान के तहत थाना स्तर पर एएसआई जसकरण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रोही जंडावाली में पहुंची तो वहां घूम रहे युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान जसकरण सिंह (19) पुत्र लखविन्द्र सिंह मजहबी निवासी वाटर वर्क्स के पास, वार्ड छह, गांव सतीपुरा पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद हुई। मौके से युवक जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच एएसआई गुरबचन सिंह को सौंपी गई है। आरोपी से अनुसंधान जारी है। इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई जसकरण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजयसिंह, कॉन्स्टेबल जगदीश और सर्वजीत सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में एएसआई जसकरण सिंह की विशेष भूमिका रही। बता दें की अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस बड़ी ग़हनता से कार्रवाई कर रही है।

Comments are closed.