Hanumangarh: Thief Snatches Purse Containing 21 Tola Gold & Phones, Jumps Off Moving Train; Case Registered – Hanumangarh News
यह घटना 10 अप्रैल की रात की है जब पीड़ित परिवार सीकर से अरावली एक्सप्रेस में सवार होकर श्री गंगानगर लौट रहा था। ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब ढाई बजे कुछ समय के लिए रुकी थी। इस दौरान सभी यात्री हल्की नींद में थे। पीड़िता सावित्री देवी पत्नी महावीर प्रसाद चौहान, निवासी पुरानी आबादी, श्री गंगानगर ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने जीजा मनफूलराम सांखला, बहन शारदा देवी, पूजा और रेखा के साथ भतीजी की शादी में शामिल होकर लौट रही थीं।
