Happy Ahoi ashtami 2024 wishes photos message shayari sms whatsapp status shubhkamnaye Ahoi Ashtami wishes 2024: अपनों को भेजें अहोई अष्टमी की शुभकामनाओं से भरे ये संदेश, बनी रहेगी अहोई माता की कृपा, रिलेशनशिप टिप्स
Happy Ahoi Ashtami 2024 wishes: अहोई अष्टमी पर अपने प्रियजनों को अहोई माता की भक्ति से भरे ये संदेश भेजें। इन चुनिंदा शायरी और मैसेज को आप अपने स्टेट्स पर भी लगा सकती हैं।
करवाचौथ के कुछ दिनों बाद ही आता है अहोई अष्टमी का त्यौहार, जिसे माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए मनाती हैं। इस साल 24 अक्टूबर के दिन यह पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए सारा दिन निर्जला व्रत रखती हैं, अहोई माता की पूजा करती हैं और अपनी संतान की मंगल कामना के साथ तारों को देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों के पास शुभकामना संदेश भेजने के लिए आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी और मैसेज ले कर आए हैं। आप इन्हें अपनों के साथ शेयर कर सकती हैं और स्टेट्स पर भी लगा सकती हैं।
अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
1) अहोई अष्टमी का दिन है कितना खास,
पुत्रों के लिए होते हैं उपवास,
माता सभी को रखें धनवान
अहोई अष्टमी की बधाई!
2) अहोई का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार,
मां अहोई जी करे,
आपके घर सुख की बरसात,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार।
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
3) गुलाब की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
राधा को है कन्हैया से प्यार,
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का त्योहार।
हैप्पी अहोई अष्टमी 2024
4) सबकी संतानों पर बना रहे मां अहोई का आशीष
आओ मिलकर नवाये मैया के चरणों में शीश
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
5) मां अहोई का करते है आज व्रत
तारों की छांव में देते हैं अर्घ्य
आपकी संतान की हो दीर्घायु
इसी कामना के साथ
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6) मां अहोई का व्रत है आज
एक-एक तारा देखूं आज
माता करती संतान के लिए व्रत आज
अहोई मां कर दो अब जीवन साकार
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
7) सुख-समृद्धि की हो बौछार,
आ गया अहोई अष्टमी का पावन त्योहार।
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं
8) अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात
मनाएं इस पर्व को खुशियों से आप हर बार
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
9) मां है तो हम सभी हैं
मां है तो दुनिया प्यारी लगती है
मां है तो घर में खुशियों की बरसात होती है!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
10) अहोई माता का व्रत हर बार आता है
माता खुला रखती है अपना द्वार
उनके आशीष से भर जाए खुशियों से आपका संसार
आप यूं ही मनाते रहें हर साल अहोई अष्टमी का त्योहार
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं 2024!
(Image credit: Pinterest)

Comments are closed.