Happy janmashtami 2024 best wishes messages greetings to share on krishna gokulashtami Happy Janmashtami 2024 Greetings: कान्हा की भक्ति वाले इन मैसेज से अपनों को दें बधाई, भक्तिभाव से भर उठेगा मन, रिलेशनशिप टिप्स
गोकुलाष्टमी यानी जन्माष्टमी इस साल 26-27 अगस्त को मनाई जाएगी। देशभर में इस त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस खास मौके पर घर और मंदिरों में कृष्ण की पूजा की जाती है। हर कोई कृष्ण जन्मोत्सव को धूम धाम से सेलिब्रेट करता है। इस दिन होने वाला दही हांडी उत्सव भी देखने लायक होता है। जन्माष्टमी के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। आप भी अपने भाई-बहनों, दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों के साथ यहां से एक मैसेज-ग्रीटिंग चुनकर शेयर कर सकते हैं।
जन्माष्टमी पर परिवार के सदस्यों को भेजें ये मैसेज
-आपके आंगन खुशियों की बारात आए, इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
-आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं, मैं आपके साथ जन्माष्टमी पर्व के रंगों को चुनती हूं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– आपके हौसले ही आपके सपनों की उड़ान बनें, सफलता आपके कदमों के निशानों का पीछा करे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– सुकून से रह पाए आप भागदौड़ भरे जीवन में, आपकी कामयाबी के किस्से जमाने को प्रेरित करें।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– आपके विचारों से सफल सारा संसार हो, आपके नेक इरादों से ही मानव का विकास हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये मैसेज
– गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
– मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख
हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण रंग में रंगे लोगों को ये मैसेज भेज कर दें जन्माष्टमी की बधाई
माखन चोर नन्द किशोर…कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों के साथ शेयर करें ये चुनिंदा मैसेज

Comments are closed.