happy janmashtami 2024 wishes quotes messages in hindi you can Share With your Friends on whatsapp and facebook Happy Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर दोस्त को स्पेशल संदेश भेजकर करें विश, शेयर करें ये मैसेज, रिलेशनशिप टिप्स
कृष्ण और सुदामा की दोस्ती एक मिसाल है। जब कृष्ण बालपन में ऋषि संदीपन के यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तो उनकी दोस्ती सुदामा से हुई थी। कृष्ण एक राजपरिवार में जन्में थे, वहीं उनके मित्र सुदामा ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे। लेकिन फिर भी दोनों की मित्रता की मिसाल सभी को दी जाती है। ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोस्तों को बधाई देने के लिए यहां से चुनिए बेस्ट मैसेज-
हमारी मित्रता ही मुझे संकटों से जूझने का साहस देती है,
तुम मेरे लिए कान्हां से कम नहीं हो मित्र
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दही हांडी में तुम मेरा आधार बनते और मैं मटकी फोड़ता हूं,
तुम्हारे कंधों पर चढ़कर मैं खुशियों के किस्सों को जिंदगी में मिली सांसों से जोड़ता हूं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारी हमारी मित्रता कृष्ण-सुदामा जैसी निरंतर बनी रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त
तुम्हारे हिस्से का दुःख भी मैं स्वीकार कर लूं, मित्र!
तुम सदा खुश रहो यही मेरी कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे संघर्षों में तुम्हारा खड़ा होना ऐसा है,
जैसे सुदामा के संकटों में माधव खड़े हो गए हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारी आंखों के मोती बहुत कीमती है मित्र,
इन्हें यूं ही व्यर्थ में न बहाना।
सदा खुश रखना सबको और स्वयं भी खुश नजर आना।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरी मेरी दोस्ती की दास्तां लिखी जाए सुनहरे अक्षरों से,
ऐसे कि जैसे कहीं कोई इतिहास लिखा जाता हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी प्यारी सहेली! तुम आना मेरे आंगन में,
हम दोनों हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे पग में आने वाले कंकड़ों को तुम अपने हाथों से हटाते हो,
खुद दुखी होकर भी तुम मुझे हंसना सिखाते हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारी मित्रता प्रत्यक्ष प्रमाण है एक सभ्य समाज का, यह समाज संपन्न रहे-समृद्ध रहे यही मेरी कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण रंग में रंगे लोगों को ये मैसेज भेज कर दें जन्माष्टमी की बधाई
माखन संग मिश्री…कृष्ण जन्माष्टमी के ये 10 मैसेज बधाई देने के लिए हैं बेस्ट

Comments are closed.