happy navratri durga ashtami 2024 wishes quotes ashtami ki hardik shubhkamnaye in hindi Ashtami Wishes: ‘भक्ति का आधार है मां’…दुर्गा अष्टमी पर परिजनों को भेजें भक्ति में डूबे ये संदेश, रिलेशनशिप टिप्स
Durga Ashtami Ki Shubhkamnaye: अष्टमी के दिन अगर आप भी अपने प्रियजनों को दुर्गा अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये नवरात्रि संदेश आपके काम आ सकते हैं।
Durga Ashtami Ki Shubhkamnaye: शारदीय नवरात्रि के आंठवें दिन को अष्टमी कहा जाता है। इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां दुर्गा ने असुरों का विनाश करने के लिए अवतार लिया था। अष्टमी के दिन मां दुर्गा के कई भक्त घर में कन्यापूजन भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों को दुर्गा अष्टमी की बधाई देना चाहते हैं तो ये नवरात्रि संदेश आपके काम आ सकते हैं।
दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश
1-श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार और संतान की सुरक्षा करें,
आपको सफलता, तरक्की और उन्नति दें.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
2-लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं।
3-नए दीप जले
नए फूल खिले
मिले मां का आशीर्वाद
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
4-जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5-माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
6-जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना…
जब सिर पर दुर्गा का हाथ है!
अष्टमी की शुभकामनाएं।
7- सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी!
8- देवी मां के कदम आपके घर आएं
आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए.
जय माता दी!
9-नए दीप जले और नए फूल खिले,
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
10- माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना

Comments are closed.