Hardoi: Bus Started Moving Without Driver, Ran Over Petrol Pump Worker Filling Air – Amar Ujala Hindi News Live

बस से हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में शहर के घंटाघर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में खराब खड़ी बस अचानक बिना चालक के ही चल पड़ी। पेट्रोल पंप पर ही बाइक में हवा भर रहे कर्मचारी को रौंदते हुए बस सड़क पार कर फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई। अचानक हुई इस घटना से खलबली मच गई। पेट्रोल पंप कर्मी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
घंटाघर मार्ग पर टंडन पेट्रोल पंप है। बुधवार रात एक चालक बस में डीजल डलवाने आया था। इसी दौरान बस खराब हो गई। इस पर चालक ने किसी तरह बस पेट्रोल पंप परिसर में ही एक तरफ खड़ी कर दी और पहियों के आगे ईंट लगा दी। बृहस्पतिवार सुबह लगभग नौ बजे अचानक बस अपने आप ही चल पड़ी। पेट्रोल पंप पर हवा भर रहे कर्मचारी माधौगंज थाना क्षेत्र के डकौली निवासी तेजपाल (36) को रौंदते हुए सड़क पर फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तेजपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से बस को हटवाया। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि बस खराब खड़ी थी। संभवत: पहिए के आगे लगाए गए ईंटों के हट जाने और ढलान होने के कारण हादसा हुआ है।

Comments are closed.