Haridwar Couple Doing Marriage In Gangotri Dham Banks Of Maa Ganga – Haridwar News उत्तराखंड By On Oct 24, 2024 यह भी पढ़ें Schools and Colleges closed amid heavy rainfall forecast in… Jul 9, 2025 Transfer News: एमपी खनिज विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ हुए 16… Jan 14, 2025 {“_id”:”6718f571f597c4a24909dbaa”,”slug”:”a-couple-from-haridwar-got-married-at-gangotri-dham-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-109178-2024-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गंगोत्री धाम में विवाह: सात जन्मों के बंधन में बंधा हरिद्वार से आया जोड़ा, गंगा तट पर लिए फेरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी Updated Wed, 23 Oct 2024 07:30 PM IST गंगोत्री धाम में हरिद्वार निवासी पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की पुत्री मानसी और बहादराबाद के स्पर्श पूर्व प्रधान मुकेश सैनी सहित परिवार के साथ गंगोत्री धाम में विवाह रचाने पहुंचे। गंगोात्री धाम में विवाह – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार गंगोत्री धाम में हरिद्वार से आया जोड़ा विवाह बंधन में बंध गया। जोड़े ने धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गंगा तट पर सात फेरे लिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गंगोत्री धाम में हरिद्वार निवासी पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की पुत्री मानसी और बहादराबाद के स्पर्श पूर्व प्रधान मुकेश सैनी सहित परिवार के साथ गंगोत्री धाम में विवाह रचाने पहुंचे। जहां ईशावास्यम एवं कृष्णा आश्रम के वेद पाठियों ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका विवाह करवाया। नव विवाहित जोड़ा गंगोत्री धाम की सुदंरता और आध्यात्मिकता से अभिभूत नजर आए। VIDEO : यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद का नजारा उन्होंने कहा कि देवभूमि के पवित्र धाम में सात फेरे लेकर वे धन्य हो गए। उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम में आकर उनका ये सपना पूरा हुआ। बता दें कि इससे पहले भी गंगोत्री धाम में कई हिंदुओं के साथ ही विदेशी जोड़े भी विवाह कर चुके हैं। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। Source link Like0 Dislike0 17635800cookie-checkHaridwar Couple Doing Marriage In Gangotri Dham Banks Of Maa Ganga – Haridwar Newsyes
Comments are closed.