Haridwar Crime Panic Spread In Colony By Firing In Air Video Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार युवक बाइक के पास खड़े होकर आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। एक युवक तमंचा निकालकर हवा में एक राउंड फायरिंग करता है।

कॉलोनी में हवाई फायरिंग की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की वाटर वर्क्स कॉलोनी में बाइक सवार युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक युवक का पड़ोसी से विवाद होने के चलते दोस्तों को बुलाकर फायरिंग कराने की बात निकलकर सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार युवक बाइक के पास खड़े होकर आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। एक युवक तमंचा निकालकर हवा में एक राउंड फायरिंग करता है। फिर गाली-गलौज करने लगता है। इसके बाद आरोपी भाग निकलते हैं। फायरिंग की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सूत्रों की मानें तो अपने पड़ोसी से एक युवक का विवाद चल रहा है। इसी वजह से युवक ने दोस्तों को घर पर बुला लिया। बताया गया कि देर रात छत पर बैठकर नशा किया गया। आरोप है कि शराब का सेवन करने के बाद हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.