Haridwar Land Scam For The Second Time In Uttarakhand History Dm Suspended While In Office – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jun 4, 2025 यह भी पढ़ें हार्दिक पांड्या का जलवा जारी, धाकड़ खेल से आईसीसी रैंकिंग… Jan 30, 2025 Video : Five Year Old Tegbir Singh Of Ropar Become Youngest… Aug 27, 2024 राज्य के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब कोई डीएम पद पर रहते हुए निलंबित हुआ है। हरिद्वार डीएम से पहले 2003 में हुए पटवारी भर्ती घपले में पौड़ी के तत्कालीन डीएम को निलंबित किया गया था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पटवारी भर्ती घपला : पौड़ी में वर्ष 2002 में पटवारी भर्ती हुई थी, जिसमें घपले की शिकायतें आईं थीं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन ही नहीं किया था, उनका भी चयन पटवारी के लिए कर लिया गया था। मामले में तत्कालीन डीएम एसके लांबा की भूमिका पर सवाल उठे थे और सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले में सरकार ने मंगलवार को डीएम कर्मेन्द्र सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी, तत्कालीन एसडीएम अजयवीर सिंह समेत सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इससे पहले पांच पर कार्रवाई हो चुकी है। ये भी पढ़ें…Haridwar: जमीन घोटाला; जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निलंबन के बाद IAS मयूर दीक्षित ने संभाला कार्यभार सरकार ने जिन दो आईएएस को पहली बार फील्ड में बड़ी जिम्मेदारी दी, उनके दामन में बदनुमा दाग लग गया। आईएएस कर्मेन्द्र को बतौर डीएम पहली जिम्मेदारी और आईएएस वरुण चौधरी को बतौर नगर आयुक्त पहली बार बड़ी जिम्मेदारी मिली थीं। Source link Like0 Dislike0 28333100cookie-checkHaridwar Land Scam For The Second Time In Uttarakhand History Dm Suspended While In Office – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.