Haridwar News Blast In Shuttering Warehouse Fireworks Goods Two People Badly Injured – Amar Ujala Hindi News Live
हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र ग्राम धनपुरा में एक शटरिंग के गोदाम में जबरदस्त धमाका हो गया। इसमें एक कबाड़ी और गोदाम का मालिक घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। धमाके के बाद चिंगारी पास में पड़े उपलों में गिरने से आग भी लग गई। तब ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। घटना बाद पुलिस और बीडीएस, फॉरेंसिग टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई।
