Haridwar News Boy Returning From Work Gets Entangled In Chinese Manjha Got 42 Stitches On Neck – Amar Ujala Hindi News Live

चीनी मांझे की चपेट में आया युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धर्मनगरी में पतंगबाजी में चीनी मांझे का प्रयोग बंद होने नाम नहीं ले रहा। लगातार लोग चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। श्यामपुर में भी एक युवक काम से लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके गले पर गहरे घाव हो गए। युवक को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं।

Comments are closed.