Haridwar News Girls Were Made To Clean Dirty Utensils In Kasturba Gandhi School Video Viral – Amar Ujala Hindi News Live

कस्तूरबा गांधी स्कूल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरकारी आवासीय विद्यालय में बालिकाओं को वहां रहकर बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा जाता है, लेकिन कस्तूरबा गांधी रानीमाजरा के आवासीय छात्रावास में छात्राओं से जूठे बर्तन साफ कराए जा रहे हैं। छात्राओं के यह आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वहीं छात्राओं से किचन में चिकन बनाने का वीडियो भी चर्चा में है।
डीएम के निर्देश पर भोजन माता पर गाज गिर गई और मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच बैठा दी गई है। रानीमाजरा में बालिकाओं का राजकीय आवासीय छात्रावास है। इसमें छात्राओं के लिए भोजन माता समेत कई कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि छात्राओं को भोजन मिल सके, लेकिन छात्राओं से पढ़ाई के बजाए किचन में काम लिया जा रहा है।
छात्राओं के ऐसे बयान के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसमें बालिकाओं ने किचन में खाना बनवाने और जूठे बर्तन धुलवाने के आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद भोजन माता को हटा दिया गया और मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता की ओर से मामले में जांच बैठा दी गई।

Comments are closed.