Haridwar News Government Children Home Three Children Absconded While Went To School – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोशनाबाद स्थित बालगृह से स्कूल गए तीन बच्चे फरार हो गए। स्कूल से अन्य बच्चों के वापस लौटने पर तीन बच्चे कम मिलने पर बाल गृह प्रशासन को इसकी जानकारी हुई। पहले अपने स्तर से तलाश की गई, मगर कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमें तलाश में लगा दी हैं।
पुलिस के अनुसार, राजकीय बालगृह रोशनाबाद में रह रहे 16 बच्चे रावली महदूद स्थित कृपाल शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए जाते हैं। सोमवार को सभी बच्चे स्कूल गए थे। दोपहर को बच्चों के लौटने के बाद गिनती हुई तो तीन बच्चे कम मिले। तब कर्मचारियों का माथा ठनका और स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई। यहां पता चला कि तीनों बच्चे कहीं भाग गए हैं। कर्मचारियों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर मंगलवार को पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने राजकीय बालगृह अधीक्षक प्रशांत कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों बच्चों में एक मुरादाबाद का रहने वाला है जबकि दो का पता नहीं है। एक साल से तीनों बाल गृह में थे। तीनों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू कर बाल गृह में दाखिल किया गया था। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कई टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हैं।

Comments are closed.