Haridwar News Owner Of Shuttering Warehouse Arrested In Dhanpura Blast Firecracker Making Material Was Found – Amar Ujala Hindi News Live
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने शटरिंग गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके परिवार के सदस्य पहले पटाखा फैक्टरी चलाते थे, जिसे बंद कर दिया गया था और उसका सामान गोदाम में रखा हुआ था।
