Haridwar News: Wasim Rizvi As Narayan Tyagi Acquitted In Hate Speech Case In Dharm Sansad – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 20, 2025 यह भी पढ़ें TRAI New Rules: टेलिकॉम कंपनियों ने जताई नाराजगी, Spam मैसेज… Feb 18, 2025 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने इस पद से दिया… May 14, 2024 उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को हरिद्वार में हुई धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि 17 से लेकर 19 दिसंबर वर्ष 2021 में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की ओर से मुसलमानों और पवित्र कुरआन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में नदीम अली की तरफ से वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, यति नरसिंहानंद गिरी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अभियोजन के अनुसार बताया गया था कि एक संदेश प्रसारित किया गया। इसमें पैगबंर साहब और कुरान के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी। मुसलमानों के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का आह्वान भी किया गया था। इस धर्म संसद में अपने समुदाय के लोगों की ओर से मुसलमानों को झूठे मुकदमों में फंसाने की मांग की गई थी। पुलिस ने यति नरसिंहानंद गिरी, व अन्य के विरुद्ध संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज किया था। Haridwar: महिला की हरकत से सहमे राहगीर…आते जाते वाहनों पर मारती रही झपट्टा, देखें वायरल वीडियो Source link Like0 Dislike0 26068000cookie-checkHaridwar News: Wasim Rizvi As Narayan Tyagi Acquitted In Hate Speech Case In Dharm Sansad – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.