Haridwar School Gate Was Closed On Order Of Principal On Day Of Praveshotsav Allegations Found True – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 23, 2025 यह भी पढ़ें Uttarakhand Land Law Trivendra Government Land Purchase Rule… Sep 28, 2024 Sirohi : पंचतत्व में विलीन हुआ राजयोगी बीके निर्वैरभाई का… Sep 22, 2024 {“_id”:”6808e526325e31bdf80cace2″,”slug”:”haridwar-school-gate-was-closed-on-order-of-principal-on-day-of-praveshotsav-allegations-found-true-2025-04-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haridwar: प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल का गेट, जांच में सही पाए गए आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 23 Apr 2025 06:35 PM IST 21 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव मनाया गया था। उस दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए प्रवेश भी लिए गए थे, लेकिन राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट ही अभिभावकों के लिए नहीं खोले गए थे। स्कूल के बाहर खड़े अभिभावक – फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार प्रवेशोत्सव के दिन राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल के निर्देश पर बंद किए गए थे। ये आरोप खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट में सही पाए गए हैं। उन्होंने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। अब प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 21 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव मनाया गया था। उस दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए प्रवेश भी लिए गए थे, लेकिन राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट ही अभिभावकों के लिए नहीं खोले गए थे। इस वजह से बच्चों के सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए पहुंचे अभिभावक स्कूल के गेट के बाहर ही खड़े रहे थे। स्कूल में प्रवेश नहीं होने से बच्चे और अभिभावक इंतजार करने के बाद लौट गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को नामित किया था। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल की। Uttarakhand News: सुगम क्षेत्र के सात डायट को दुर्गम श्रेणी में किया शामिल, उठे रहे हैं अब ये कई सवाल Source link Like0 Dislike0 26250200cookie-checkHaridwar School Gate Was Closed On Order Of Principal On Day Of Praveshotsav Allegations Found True – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.