Haridwar: Sdrf Saved Four Kanwar Pilgrims Including Two Teenagers Were From Drowning In Ganga – Amar Ujala Hindi News Live

कांवड़ियों को डूबने से बचाया
– फोटो : X @uksdrf
विस्तार
श्यामपुर थाना क्षेत्र में नमामि गंगे घाट पर जल भरते समय एक बच्चे और युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने कुछ ही घंटों के अंदर पास से बच्चे के शव को बरामद कर लिया जबकि युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Trending Videos
घटना सोमवार की सुबह की है। जब राहुल (30) पुत्र नरेंद्र निवासी मलियाना और अंश (12) पुत्र रामबीर निवासीगण ग्राम कतीना बुलंदशहर यूपी नमामि गंगे घाट पर जल भरने के लिए पहुंचे थे। जल भरते समय अचानक अंश का पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए राहुल ने बचाने की कोशिश की। दोनों पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए।
घाट पर तैनात जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, कुछ ही दूरी पर बच्चे का शव गंगा से बरामद हो गया। राहुल का कुछ पता नहीं चल सका। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। लापता युवक की तलाश की जा रही है।
चार कांवड़ियों को बचाया
हरिद्वार कांवड़ लेने आए मेरठ के दो नाबालिग सहित चार यात्री गंगा में नहाते समय बहने लगे। घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और चारों को डूबने से बचा लिया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह कांवड़ लेने आए राजकुमार (16) पुत्र प्रेमकरन, करण कुमार (16) पुत्र सुरेन कुमार, सचिन कुमार (18), रुपेश कुमार (23) पुत्र हेमकरण निवासीगण हापुड़ रोड रूसीपुर मेरठ, कांवड़ लेने हरिद्वार आए थे। सोमवार सुबह सभी हरकी पैड़ी से सटे कांगड़ा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए। स्नान करते समय चारों अचानक पानी के तेज बहाव में आगे पहुंच गए और बहने लगे। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया।
इस पर एसडीआरएफ के एसआई पंकज सिंह खरोला, हेड कांस्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रदीप रावत ने गंगा में छलांग लगाई और चारों को गंगा से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें कांवड़ यात्रियों को बचाने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं।

Comments are closed.