Haridwar Youth Murdered In Bloody Conflict Six Arrested Including The Main Accused His Father And Brother – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 19, 2025 0 यह भी पढ़ें IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकी, फिर भी बना डाला… Dec 22, 2024 Sehore Crime Wife Strangled To Death Due To Suspicion Of… Jul 2, 2024 हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी, उसके पिता, भाई सहित छह लोगों को 36 घंटे के अंदर गिफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग भी मुख्य आरोपी ने ही की थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सोशल मीडिया पर भिड़ने के बाद आरोपी विधायक से रंजिश रखता आ रहा था। आरोपी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, रविवार रात पथरी क्षेत्र के एक्कड़ रेलवे स्टेशन के पास दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। गोली लगने से राजन निवासी बहादरपुर जट की मौत हो गई थी। इस मामले में राजन के भाई बाबूराम उर्फ अरुण ने मुख्य आरोपी जतिन चौधरी, उसके भाई हर्ष चौधरी सहित 13 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि बाइक आगे निकालने पर सभी ने उसके भाई राजन को रोककर जातिसूचक शब्द कहते हुए हमला कर दिया था। जतिन चौधरी ने तमंचे से फायरिंग करते हुए उसकी जांघ पर गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस प्रकरण के बाद लोगों में आक्रोश पनप गया। लोगों ने शव रखकर हंगामा कर सभी की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस अधिकारियों के 36 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार किया था। एसएसपी ने बताया कि सीओ लक्सर नताशा सिंह की अगुवाई में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए मुख्य सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी जतिन चौधरी, उसके पिता बबीत चौधरी, भाई हर्ष चौधरी निवासीगण ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी, हर्ष मेहता निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ यूपी, हर्षित राठी निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। Haridwar: पूर्व विधायक चैंपियन को मिली जमानत, MLA उमेश के कार्यालय पर फायरिंग के केस में गए थे जेल Source link Like0 Dislike0 26083200cookie-checkHaridwar Youth Murdered In Bloody Conflict Six Arrested Including The Main Accused His Father And Brother – Amar Ujala Hindi News Liveyes