Hariyali Teej 2023 Date and time Pooja shubh muhurat and its significance and poojan vidhi – Astrology in Hindi
Hariyali Teej: हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस साल 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज है।इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु के लिए हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखती हैं। यह दिन मां पार्वती और भगवान शिव की अराधना करने का विशेष दिन माना जाता है। चलिए जानते हैं हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि…
हरियाली तीज 2023 का शुभ मुहूर्त: पंचांग के अनुसार, इस साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त 2023 को रात 8 बजकर 1 मिनट से होगी और समापन 19 अगस्त को रात 20 बजकर 19 मिनट पर होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी।
पूजा का शुभ मुहूर्त: हरियाली तीज के दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट बाद तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से शाम 5 बजकर 19 मिनट तक शुभ योग में पूजा किया जा सकता है।
हरियाली तीज का महत्व: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी लगाती है। इस दिन सावन मास के गीत गाने का विशेष महत्व है। महिलाएं झूला-झूलकर सावन के इस खास पर्व का उत्साह मनाती हैं।
पूजन सामग्री- पूजा करने के लिए बेलपत्र, भांग, धतुरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, नारियल, सुपारी, अक्षत या चावल, दूर्वा,धूप, दीप, घी, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत समेत सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर लें।
हरियाली तीज की पूजन विधि: हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी सुर्योदय से पहले उठ जाएं और नहाने के बाद साफ वस्त्र पहनें। अब एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें। मां पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें और मां पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें। पूजा के बाद हरियाली तीज की कथा जरूर सुनें और अंत में भगवान शिव और मां पार्वती समेत सभी देवी-देवताओं की आरती उतारें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.