Harsimrat Kaur Badal Spent Highest Amount Of Electoral Campaign In Lok Sabha Elections In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

हरसिमरत कौर बादल, अमृतपाल सिंह।
– फोटो : फाइल
विस्तार
पंजाब में इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने खूब पैसा बहाया है। 13 में से 11 विजेता उम्मीदवारों ने 50 लाख रुपये से ऊपर राशि खर्च की है। चुनाव में पैसा खर्च करने वालों की सूची में टॉप पर नाम शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल का है।
वह शिरोमणि अकाली दल की एकमात्र प्रत्याशी रहीं, जो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर पाईं हैं, जबकि पार्टी के बाकी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था।
जनसभाओं, रैलियों पर सबसे ज्यादा खर्च
हरसिमरत ने सबसे अधिक राशि पब्लिक मीटिंग, रैली पर खर्च की है, जिसमें 64.90 लाख रुपये शामिल हैं। इसी तरह चुनाव प्रचार में सभी तरह के बंदोबस्त के लिए 5.28 लाख खर्च किए गए हैं, जिसमें पोस्टर, होर्डिंग, बैनर, लाउडस्पीकर, डिजिटल टीवी, बोर्ड डिस्पले, गेट्स आदि शामिल हैं। कैंपेन के लिए गाड़ियों के इस्तेमाल पर 8.02 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से चुनाव लड़ते हुए 3,76,558 मत हासिल करके जीत दर्ज की थी।
पटियाला के सांसद धर्मवीर गांधी ने खर्चे 80 लाख रुपये
तीसरे नंबर पर सबसे अधिक चुनावी खर्च करने वालों में पटियाला से कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी का नाम है। उन्होंने चुनाव में कुल 80.05 लाख रुपये खर्च किए हैं। गांधी ने रैली व पब्लिक मीटिंग में 25.52 लाख खर्च किए हैं, जबकि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली व पब्लिक मीटिंग पर 8.89 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं चुनाव प्रचार के लिए सभी तरह के बंदोबस्त 11.60 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें पोस्टर, होर्डिंग, बैनर, गेट्स, लाउडस्पीकर, डिजिटल टीवी, बोर्ड डिस्पले आदि का खर्च शामिल हैं। गांधी ने 3,05,616 मत हासिल कर पटियाला से
जीत दर्ज की थी।
इसी तरह संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने 77.62 लाख और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 72.54 लाख रुपये खर्च किए हैं।
अमृतपाल के प्रचार में लगभग 44 लाख का खर्च
इसी तरह नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब से आजाद सांसद अमृतपाल सिंह की तरफ से कुल 43.84 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। अमृतपाल की तरफ से रैली व पब्लिक मीटिंग के लिए स्टेज, पंडाल, फर्नीचर व बैरिकेड के लिए 27.65 लाख रुपये खर्च किए गए। इसी तरह पोस्टर, होर्डिंग, बैन व अन्य तरह के डिजिटल बोर्ड पर 4.04 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। अमृतपाल की तरफ से चुनाव के लिए अलग-अलग साधनों से 53.69 लाख रुपये फंड जुटाया गया। अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उनको 4,04,430 मत मिले थे। फरीदकोट से आजाद सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने चुनाव में 41.95 लाख खर्च किए हैं।

Comments are closed.