hartalika teej 2024 special face pack to get glowing bright rosy pink skin in 7 days Hartalika Teej: चेहरे की रंगत निखारने के साथ गालों पर देगा गुलाबी इफेक्ट, तीज से पहले रोजाना लगाएं ये फेस पैक, ब्यूटी टिप्स
हरतालिका तीज के दिन चेहरे पर नेचुरल नूर चाहिए तो फेसवॉश और साबुन छोड़कर इस फेस पैक को लगाना शुरू कर दें। अगले एक हफ्ते में स्किन पर ना केवल ब्राइटनिंग दिखने लगेगी बल्कि स्किन में रोजी पिंक ग्लो भी दिखेगा। ये फेस पैक नेचुरल ब्लीच का काम करने के साथ ही स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन को हटाने का काम करता है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं बड़े काम का फेस पैक जो स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट देने में मदद करेगा।
स्किन को एक हफ्ते में ब्राइटनिंग इफेक्ट देने वाला फेस पैक
1 कच्चा आलू
आधा चुकंदर
चावल का आटा एक चम्मच
गुलाब जल
आलू और चुकंदर को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर ग्राइंडर के जार में इन दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा सा गुलाब जल डालें। जिससे आसानी से पेस्ट बन जाए। बस इसे किसी बाउल में निकाल लें। एक चम्मच चावल के आटे को लेकर इस पेस्ट को मिलाएं और फेस पैक तैयार करें। चेहरे को पहले दिन फेस वॉश से क्लीन कर लें। जिससे एक्स्ट्रा धूल और ऑयल निकल जाए। अब फेस पैक को लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
नेचुरल ब्लीच की तरह कैसे करें इस्तेमाल
आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है। जो रोजाना चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन को ब्राइट बनाने में मदद करती है। अगर तीज के दिन चेहरे पर ब्राइटनेस देखना चाहती हैं तो बिना पार्लर गए केवल इस फेस पैक की मदद से ही ग्लो मिल जाएगा। बस रोजाना फेसवॉश के बाद इस फेस पैक को लगाएं और आधे घंटे बाद साफ कर लें। चुकंदर स्किन को गुलाबी इफेक्ट देने में मदद करेगा। वहीं आलू स्किन के दाग-धब्बों को हल्का कर देगा। साथ ही चावल के आटे से नेचुरल मॉइश्चर और डेड स्किन एक्सफोलिएट करने में मदद मिलेगी।

Comments are closed.