Haryana:ई-टेंडरिंग वाले विकास कार्यों में नहीं पंचायतों की रूचि, ढाई माह में महज 882 प्रस्ताव पहुंचे – Panchayats Not Interested In E Tendering Development Works In Haryana

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरियाणा की पंचायतें पांच लाख से ऊपर की राशि से होने वाले विकास कार्यों में रूचि नहीं दिखा रही हैं। पिछले ढाई माह में पांच लाख से ऊपर के मात्र 882 प्रस्ताव ही आए हैं। इनमें से 219 के टेंडर होकर एजेंसियों को कार्य अलॉट होने के बाद काम शुरू हो चुका है। हालांकि, पांच लाख से नीचे बिना ई-टेंडरिंग के कार्यों की संख्या अधिक है। पंचायतें बिना ई-टेंडरिंग वाले प्रस्तावों को अधिक प्राथमिकता दे रही हैं।
बता दें कि पहले सरकार ने दो लाख रुपये की राशि से अधिक के विकास कार्यों को ई-टेंडरिंग से कराने को लेकर आदेश जारी किया था। इसके बाद सरपंचों ने इसके विरोध में लंबा आंदोलन चलाया। 17 अप्रैल के बाद सरकार ने दो लाख रुपये की राशि को पांच लाख रुपये तक बढ़ा दिया और अब पांच लाख रुपये से ऊपर की राशि के कार्यों की ई-टेंडरिंग होती है।
हिसार में 724 प्रस्ताव आए, पांच लाख से ऊपर के केवल 48 प्रस्ताव
हिसार जिले में 260 पंचायतों से विकास कार्यों के 24 करोड़ के अधिक के 724 प्रस्ताव आए हैं। भिवानी की 312 ग्राम पंचायतों में दो से पांच लाख तक के सभी गांवों से प्रस्ताव आए हैं। हालांकि पांच लाख से ऊपर के केवल 48 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव आए हैं। चरखी दादरी में 4.83 करोड़ के 80 प्रस्ताव आए हैं।
दादरी जिले में 165 ग्राम पंचायतें हैं। ये प्रस्ताव करीब 4.83 करोड़ रुपये के हैं। सिरसा जिले में 349 पंचायतें हैं। इनमें से 250 पंचायतों ने ई-टेंडरिंग के माध्यम लेकर 250 प्रस्ताव भेजे हैं। करीब 56 टेंडर पास हो चुके हैं और विकास कार्य प्रारंभ हो गए हैं।

Comments are closed.